फूड प्वाइजनिंग से दुल्हन की बहन समेत दर्जनों लोग बीमार

UP News : संभल जिले में जुनाबई थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव में बारात में फूड प्वाइजनिंग से दुल्हन की बहन समेत दर्जनों लोग बीमार हो गए। एक-एक कर लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गया। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाराती अपने वाहनों में बैठकर चले गए। कई रोगी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

क्षेत्र के अजीजपुर गांव निवासी धर्मवीर की बेटी प्रीती की शनिवार रात रजपुरा क्षेत्र के गांव ब्यौरा से बारात आई थी। दूल्हा डीपी समेत सभी बारातियों और घरातियों ने दावत में खाना खाया। देर रात एक-एक कर लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। एक के बाद एक 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनाबई में भर्ती कराया गया है जबकि 50 से अधिक रोगियों का प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े - तांत्रिक के घर 25 लाख कैश संग बोरे में मिली करोड़ों की ज्वेलरी

सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विराश यादव ने बताया कि 14 रोगियों का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। सभी की हालत सही है। सीएचसी जुनाबाई पर दुल्हन की बहन इंग्लेश और दूल्हे की बहन तानया, विशपाल, नत्थू, उरमान, बबलू, सोनपाल, चंद्रकली, संध्या समेत 14 रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software