संभल : शिव मंदिर में बकरी जाने को लेकर दो समुदायों में विवाद, चले लाठी-डंडे, ईंट पत्थर भी फेंके

संभल/ओबरी: असमोली थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में बकरी जाने को लेकर विवाद के बाद दो समुदाय के लोगों में लाठी-डंडे चले और ईंट पत्थर फेंके गए। जिसमें एक वर्ग के चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एहतियातन मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

थाना क्षेत्र के गांव अहरौला माफी में शिव मंदिर है। जिसमें एक वर्ग के लोगों की मुर्गी और बकरियां आये दिन मंदिर व उसके आसपास घरों जाकर चरती हैं। गुरुवार को सुबह भी बकरी मंदिर में चली गई। वहां मौजूद एक वर्ग के लोगों ने दूसरे वर्ग के लोगों से बकरियों को बांधकर रखने के लिए कहा।

यह भी पढ़े - बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि दूसरे वर्ग के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दोनों तरफ से मारपीट के साथ पथराव भी किया गया। जिसमें चंद्रपाल सिंह, मनोज सिंह,, प्रेमशंकर शर्मा,कौशल शर्मा घायल हो गए। हर्ष गुप्ता का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software