- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- Raebareli Road Accident: बारातियों से भरी स्कार्पियो पेड़ से टकराई, एक की मौत, छह घायल
Raebareli Road Accident: बारातियों से भरी स्कार्पियो पेड़ से टकराई, एक की मौत, छह घायल
रायबरेली। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इसमें एक की मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया।
मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पहरेमऊ निवासी इरफान की बारात चौहनिया गांव गई हुई थी, जिसमें शामिल होने के लिए उसके सभी छह साथी स्कॉर्पियो से बारात गए हुए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी बाराती वापस घर लौट रहे थे। तभी एसजेएस स्कूल के पास सामने ट्रक आ जाने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और घायलों में चीख पुकार मच गई।
घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे सभी 7 लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। असलम पुत्र मोबीन उम्र 20 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।