प्रयागराज में छा गया उदयपुर का पठान, इंदौर के सलमान व शाहरुख भी इनोवा से पहुंचे

प्रयागराज। बकरीद के दिन लोग काफी मंहगे बकरों की कुर्बानी देते है। सोमवार को बकरीद पर शहर में  6 लाख के पठान और 5 - 5 लाख के बकरे शाहरुख और सलमान को भी कुर्बान करने  के लिए लाया गया है। पठान नाम के बकरे की कीमत छह लाख रुपये है। यह राजस्थान के उदयपुर से लाया गया है। पठान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

प्रयागराज सिविल लाइंस के रहने वाले इंटीरियर डेकोरेटर सोनू मियां बकरीद पर कुर्बानी के लिए प्रयागराज की मंडियो को छोड़कर राजस्थान के उदयपुर पहुंच गये। जहां उन्होंने बकरे की मंडी में बोली लगाकर छह लाख का पठान खरीद लिया और यहाँ लेकर आ गये। उसे देखने के लिए काफी भीड़ जुट गयी। वहीं रविवार को इंदौर से लाए गए सलमान व शाहरुख को भी कुर्बानी के लिए लाया गया है। 

यह भी पढ़े - Ekta Murder: पहले से थी प्लानिंग या किसी ने की मदद? बड़ा सवाल- क्या घटना में और लोग शामिल, पहले से खोद रखा था गड्ढा...

12 - 2024-06-17T155305.710

ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार प्रयागराज में सोमवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया है। प्रयागराज के एक कारोबारी मुन्नू ने राजस्थान से पांच-पांच लाख रुपए के दो बकरों को बोली लगाकर खरीदा और इनोवा से प्रयागराज लाया। इन बकरों का नाम सलमान और शाहरुख हैं। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software