20 हजार रुपए घूंस लेते राजस्व निरीक्षक समेत दो अन्य गिरफ्तार : विजिलेंस टीम ने ट्रैप कर पकड़ा

प्रयागराज: विजिलेंस टीम ने गुरुवार को सदर तहसील के अंदर राजस्व निरीक्षक सर्वे फहीमुद्दी और उसके साथी सफाई कर्मी विनय कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी विजय बहादुर पटेल उर्फ बब्लू पटेल पुत्र स्व. मूलचन्द फहीमुद्दीन उर्फ फहीम अहमद राजस्व निरीक्षक तहसील सदर के खिलाफ विजिलेंस टीम को लिखित शिकायत किया था।

विजय बहादुर के मुताबिक उसकी जमीन गाटा संख्या - 287 ग्राम कछारमऊ परगना एवं तहसील सदर में है। इस पर परिवार का नाम दर्ज है। उस भूमि पर संजय सिंह, अबरार अहमद (आसिफ बाबा सहित कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे। जबकि उनकी जमीन गड्ढे में है।

यह भी पढ़े - बलिया में तैनात सिपाही ने चैंबर में घुसकर हथौड़े से किया डॉक्टर पर हमला, फिर...

मामले की शिकायत एडीएम सदर से की गई थी। जिसके बाद इस मामले में जांच शुरु कराई गई थी।  मामले में विजय राजस्व निरीक्षक से तहसील जाकर मिले तो फहीमुद्दीन ने 20 हजार रुपये की मांग कर दी। कहा पैसे देने के।बाद ही रिपोर्ट लगेगी अन्यथा जमीन को गड्ढे में दर्शा कर रिपोर्ट लगा दी जाएगी। जिसके बाद विजय ने विजिलेंस टीम से संपर्क साधते हुए रिश्वतखोरी में फहीमुद्दीन के साथ सफाई कर्मी विनय दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार करा दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software