- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj Road Accident: कोहरे में खड़े डंपर से टकराया ऑटो, दो की मौत, तीन घायल, कोहराम
Prayagraj Road Accident: कोहरे में खड़े डंपर से टकराया ऑटो, दो की मौत, तीन घायल, कोहराम
कौशांबी, प्रयागराज। सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण मनौरी से प्रयागराज जा रहा ऑटो सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गया। जिसमे दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों के घरवालों को सूचना कर दी गयी है।
इसी बीच पीछे से आ रहे एक और ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे आगे वाला ऑटो डंपर से जा भिड़ा। हादसे में ऑटो सवार ड्राइवर का भाई मो. अमन (22) पुत्र रईस अहमद, छोटा लालापुर की मंजू देवी (40) पत्नी श्याम लाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि कस्बा चायल अजमतगंज निवासी श्रीराम, सीताराम, ऑटो चालक अरशद गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।