- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: पीएचडी छात्रा ने शुआट्स की महिला कर्मचारी पर दर्ज कराया केस, हिंदू धर्म से जुड़ा है
Prayagraj News: पीएचडी छात्रा ने शुआट्स की महिला कर्मचारी पर दर्ज कराया केस, हिंदू धर्म से जुड़ा है मामला!
नैनी, प्रयागराज। शुआट्स की एक पीएचडी छात्रा ने अपने ही कालेज की महिला कर्मचारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसको लेकर कालेज में तमाम चर्चाएं हो रही हैं।
छात्रा का आरोप है कि संस्थान की महिला कर्मचारी मीरा नाथन ने उसका नाम लेकर सोशल मीडिया में उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की। हिंदू धर्म की होने के कारण उसे निशाना बनाया गया। जब मीना नाथन से उसने पूछा तो उसके साथ गाली गलौच की। साथ ही उसे जान से मारने और उसकी फोटो, वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी।
मीना नाथन के अन्य सहयोगी के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों में छात्रा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की एवं तस्वीर साझा की गई। इससे वह मानसिक उत्पीड़न के कारण अवसाद की स्थिति में पहुंच गई। पुलिस ने धारा 499, 504, 506 एवं आईटी एक्ट की धारा 67 में तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से बात करना चाहा गया तो काल रिसीव नहीं किया गया।