प्रयागराज के सोरांव में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में रविवार की सुबह एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। घटना के पीछे जमीन का विवाद निकलकर सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शांति के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सोरांव के गांव अचकवापुर में हुई घटना

सोरांव तहसील के अचकवापुर गांव में अधिवक्ता 29 वर्षीय इंद्रजीत पटेल की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। इंद्रजीत अपना दल एस से जुड़ा था। वारदात में पड़ोस के रहने वाले सर्वेश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस को लगा दिया गया है। डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती भी पहुंचे हैं। इंद्रजीत पटेल हाई कोर्ट में अधिवक्ता थे।

यह भी पढ़े - देवरानी ने प्रेमी से कराई थी जेठानी की हत्या, जानिए पूरा मामला

जमीन को लेकर चला आ रहा था विवाद

पड़ोसी सर्वेश से लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर इंद्रजीत खेत में पानी लगाने गए थे। इसी बीच जानकारी सर्वेश को हो गई। वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर इंद्रजीत के स्वजन समेत गांव के अन्य लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। भाग रहे सर्वेश को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी

पुलिस जांच में सामने आया कि वर्ष 2010 में गांव के ही खेत का आरोपी सर्वेश के परिजन और इंद्रजीत के परिजनों के बीच विवाद चल रहा था। पिछले 14 वर्षों से खेत की जमीन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इंद्रजीत एलएलबी पांचवें सेमेस्टर के छात्र थे। साथ ही हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करते थे।  वह अपना दल एस विधि मंच के जिला सचिव भी थे। सोरांव थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software