वृक्ष रक्षा संकल्प के साथ हुआ वृक्ष महोत्सव का शुभारंभ

प्रतापगढ़। सोमवार को ॐ बूढ़ेश्वरनाथ आर0एस0वी0एस0पी0जी0 कॉलेज तिना चितरी लालगंज प्रतापगढ़ में पर्यावरण सेना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय क्रांतिकारी पर्यावरण सेना प्रमुख,एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र, महाविद्यालय के अध्यक्ष रणधीर सिंह सहित प्राचार्य सत्येंद्र कुमार उपाध्याय, कार्यक्रमाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव, डॉ0 हरिश्चंद्र तथा पर्यावरण सैनिक चंदन प्रतापगढ़ी के साथ कॉलेज के प्रवक्ता डॉ0आर0डी0 यादव, डॉ0 संदीप त्रिपाठी, रामकृष्ण मिश्र, सुरेश शर्मा, शिखा सिंह, सरोज यादव, शुभम पाण्डेय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों के साथ संपन्न हुआ।

 वृक्षारोपण एवं हमारा पर्यावरण विषयक हरित सत्र को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी स्वयंसेवकों को वृक्षारोपण एवं रख-रखाव सम्बन्धित बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारी धरती की अमूल्य धरोहर है जिसके बिना जीवन जीना आने वाले समय मे मुश्किल हो जाएगा इसीलिए सभी स्वयंसेवकों को वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है।आगे उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा पेड़ों की बचाना जरूरी है।यदि रोपित पेड़ों को बचा नहीं सकते तो पौधा लगाने का कोई महत्व नहीं।

यह भी पढ़े - कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या का मामला: दर्जनों अनसुलझे सवाल, ऑफिसर्स क्लब के अंदर कैसे पहुंची कार...नहीं बता पाए जिम्मेदार

उन्होंने सभी से कम से पांच पौधे रोपित कर उन्हें संरक्षित करने हेतु संकल्पित किया।डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षा के लिए बहुत आवश्यक है जो हमे ऑक्सीजन प्रदान करते हुए प्रसन्न रहने की प्रेरणा देते हैं। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि वृक्ष हमारी धरा की धरोहर हैं इनके बिना जीवन सम्भव नही है।कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलेज के उपस्थित  सभी प्राध्यापक एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहाI

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software