प्रतापगढ़: लापरवाही पर लेखपाल को डीएम ने फटकारा, निलंबन का निर्देश

रानीगंज, प्रतापगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में रानीगंज तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 284 फरियादी उपस्थित हुये,जिनमें से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। जामताली के लेखपाल की लापरवाही पर डीएम ने फटकार लगाई व निलंबन के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।

कुल प्राप्त शिकायतों में से 127 शिकायतें राजस्व विभाग, 87 पुलिस विभाग, 36 विकास विभाग, 01 शिक्षा विभाग, 06 समाज कल्याण एवं 27 अन्य विभागों की रही। पुलिस विभाग से जुड़े मामलों को एसपी डा अनिल कुमार,विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को सीडीओ डा. दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी। इन्द्रा देवी निवासी कसेरूआ,जूलेखा बानो निवासी बीरापुर,जैबुन निशा निवासी रतनमई ने राजस्व व पुलिस से जुड़े मामले की शिकायत की। अफसरों  ने सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शिकायत मिली कि जामताली के लेखपाल अब्दुल रज्जाक द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है। वह तहसील में नही आते है और न ही अधिकारियों के फोन उठाते है। इस पर डीएम ने मौके पर उपस्थित लेखपाल को कड़ी फटकार लगायी और निलम्बित करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम रानीगंज,तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में युवती संग दरिंदगी, केस दर्ज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software