Pratapgarh Accident: हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे चार दोस्तों को अनियंत्रित कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत

कुण्डा / प्रतापगढ़। प्रयागराज - लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की देर रात सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे चार दोस्तों को अनियंत्रित कंटेनर  ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। दो युवकों का इलाज चल रहा है। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुण्डा कोतवाली अंतर्गत करम अली का पुरवा मोहल्ला निवासी चार दोस्त मो.तालिब अहमद (20) पुत्र मुस्ताक अहमद,मो.दानिश (22)  पुत्र मो. इरफान,मो. आवेश (18) पुत्र अब्दुल सलाम व फूलचन्द्र (20) पुत्र राम बहादुर  मंगलवार की रात करीब नौ बजे घर से निकलकर मवई तिराहे के आगे स्थित राधे-राधे होटल पर खाना खाने  जा रहे थे। चारों दोस्त प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर पहुंचे और सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात करने लगे। इस दौरान  लखनऊ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर गांव के साथ घर वाले मौके पर पहुंचे। सभी को उपचार के लिए सीएचसी कुण्डा ले आये। सूचना पर कुण्डा कोतवाल कमलेश पाल भी मयफोर्स पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मो.तालिब अहमद व मो.दानिश को इलाज  के लिए  एसआएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम

34 (74)

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। जबकि मो. आवेश और फूलचन्द्र का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मृतक तालिब के पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software