बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ सई माता की उतारी भव्य आरती

लालगंज-प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में रविवार की देर शाम आदिगंगा सई की भव्य आरती उतारी गयी। मिशन नमामि सई के तहत श्रद्धालुओं ने महंथ मयंकभाल गिरि तथा पं. वीरेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं आचार्य आदित्यनारायण दुबे के मंत्रोच्चारण के मध्य श्रद्धालुओं ने सई मइया का पूजन किया। शंख तथा ढोल नगाड़े व पुष्पवर्षा के बीच सई आरती में श्रद्धालु भावविभोर हो उठे दिखे।

कार्यक्रम के संयोजक अनन्तकृष्ण मिश्र ने सई की स्वच्छता का श्रद्धालुओं को सामूहिक संकल्प दिलाया। महंथ मयंकभाल गिरि ने सई मइया के महात्म पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आदिगंगा सई आरती के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सांस्कृतिक दृष्टि से भी सई के प्रतापगढ़ जिले के भौगोलिक परिवेश को सुदृढ़ बनाये रखने में महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राणा सूबेदार सिंह चैहान ने संत महात्माओं को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।

यह भी पढ़े - बाबू मैनेजर सिंह मैराथन में चमका जम्मू-काश्मीर का रबी, रैंकरों को पुरस्कृत प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

इसके पहले देउम चैराहे से बाबा धाम तक मिशन नमामि सई के तहत स्वच्छता संकल्प जागरूकता यात्रा में संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र, शिवनारायण शुक्ल, सुजीत त्रिपाठी, करूणाशंकर मिश्र, शिवचरण तिवारी, अरूण पाण्डेय ने लोगों से पौराणिक स्थली को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजन में चंदन तिवारी, सिद्धार्थ मिश्रा, अर्पित मिश्रा, वीरेन्द्र वर्मा, शुभम वर्मा, आदर्श वर्मा, सूरज वर्मा, अर्जुन, सुरेन्द्र, राकेश गुप्ता का सराहनीय योगदान दिखा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software