पीलीभीत: गन्ने के खेत में गए युवक की बाघ ने ली जान, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

पीलीभीत: घर से गन्ने के खेत में गए युवक को बाघ ने हमला कर मार डाला। ग्रामीणों के शोर-शराबे पर बाघ भाग निकला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण शव को खेत से उठाकर आबादी में सड़क पर ले आए और विरोध जताया। करीब तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची। जिसे लेकर नाराजगी जताई। उग्र तेवरों को देखते हुए पीएसी भी गांव पहुंच गई। भाजपा  विधायक, पुलिस-प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से चली करीब डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हुए और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा सका।

घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव पंडरी में सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे हुई। गांव निवासी छोटे लाल का 19 वर्षीय पुत्र पंकज घर से करीब 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में शौच के लिए गया था। बताते हैं कि गन्ने के खेत में पहले से ही मौजूद बाघ ने पंकज पर हमला कर दिया। खेत के आसपास ही काम रहे अन्य  ग्रामीणों ने जब पंकज के चीखने की आवाज सुनी तो उन्होंने भी शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़े - Rampur Road Accident: तेज रफ्तार कार ने सफाईकर्मी को मारी टक्कर, बेकाबू होकर दुकान में घुसी

जानकारी लगते ही गांव वालों की भीड़ मौके पर जा पहुंची और शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। बताते हैं कि शोर-शराबे पर बाघ युवक को छोड़ पास के ही गन्ने के खेत में चला गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची, तब तक युवक की सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। 

पुलिस तो कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गई लेकिन वन विभाग की टीम तीन घंटे बाद आई। इसे लेकर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। शव को खेत से उठाकर आबादी में ले आए और सड़क पर रख दिया। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की गई। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, सीओ सदर प्रतीक दहिया भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। 

परिवार को मुआवजा, बाघों को पकड़ने और जंगल किनारे तार फेंसिंग की मांग की गई। अधिकारियों ने हरसंभव मदद और इंतजाम दुरुस्त करने का आश्वासन देकर रात पौने आठ बजे मामला शांत कराया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि पंडरी गांव पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के जंगल से तीन किमी दूरी पर स्थित है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software