Pilibhit News: कोतवाली के पास चलती कार में अचानक ब्लास्ट, शीशे के टुकड़े लगने से चालक समेत कई घायल

पीलीभीत/बीसलपुर: नगर में चलती कार में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद शीशे के टुकड़े चालक व कार के पास मौजूद तीन अन्य लोगों को लग गए। धमाके की तेज आवाज  सुनकर खलबली मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। इस दौरान मौके पर भीड़ जुटी रही।

हादसा रविवार दोपहर कोतवाली बीसलपुर के नजदीक हुआ। बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी पप्पू अर्टिगा कार में सवार होकर बीसलपुर आए थे।  वह कार चलाते हुए कोतवाली के पास से गुजर रहे थे कि अचानक चलती कार में धमाके की आवाज हुई। इसमें कार के शीशे टूट गए और कांच लगने से पप्पू घायल हो गए। 

यह भी पढ़े - 'जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा...' सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल का तंज

इतना ही नहीं दुकान पर मौजूद किराना व्यापारी धीरज वर्मा, ग्राहक खुशी व मान्या भी शीशे लगने से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। कोतवाली पुलिस भी  मौके पर आ गई। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। दमकल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। मामला दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि दमकल कर्मी भी मौके पर गए थे। कार में सीएनजी किट लगी हुई है। शार्ट सर्किट से हादसा हुआ है। घायलों की हालत ठीक है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software