Pilibhit News: बेटी की शादी के कार्ड बांटने गए पिता की हादसे में मौत

पीलीभीत: बेटी की शादी के कार्ड बांटने आए शाहजहांपुर के ग्रामीण की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। असम हाईवे पर जरा पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र पाल पुत्र मिश्रीलाल  खेती करते थे। उनकी बेटी वर्षा की शादी चार मार्च को होनी है। बुधवार को बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए पीलीभीत आए थे। बाइक से छोटे भाई पवन कुमार और साले धीरेंद्र कुमार संग गजरौला क्षेत्र के ग्राम बानगंज में गए थे। 

यह भी पढ़े - बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार

वापस लौटते वक्त शाम करीब पांच बजे जरा पुलिस चौकी के पास शिवनगर लिंक मार्ग से जैसे ही मोटरसाइकिल असम हाईवे पर पहुंची ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही सुरेंद्र पाल की मौत हो गई।  

जबकि अन्य दोनों मामूली रूप से घायल हुए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो बेटी और दो बेटे हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार में चीख पुकार मची रही। एसओ रूपा बिष्ट ने बताया कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software