पीलीभीत: सीएम का दौरा...पहले बरती ढिलाई, फिर धक्के देकर भीड़ भगाई, बैरियर पर ही छोड़ दीं कैप

पीलीभीत: सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बीच पुलिस बढ़ती भीड़ के आगे पहले ढिलाई बरतती दिखाई दी। मगर बाद में जब अचानक सीएम के चूका की तरफ कार में सवार होकर जाने का पता चला तो भीड़ को खदेड़ना पड़ा। कुछ को तो पुलिस ने दोनों हाथ से पकड़ा और दौड़ाते हुए सड़क के पार ले जाकर छोड़ आई। वहीं, सीएम का काफिला आने पर रस्सा लगाकर बैरियर गिराकर बमुश्किल भीड़ रोकी जा सकी।

बता दें कि मुस्तफाबाद में हुए इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही लोगों की आवाजाही बढ़ी हुई थी। पुलिसकर्मी भीड़ को वाहन रोक पैदल आगे जाने दे रहे थे। व्यवस्था बनी हुई थी और लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। ऐसे में पुलिसकर्मी पूरी तरह से निश्चिंत थे।  

यह भी पढ़े - ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अचानक फरमान आया कि बाया कार सीएम कार्यक्रम स्थल से चूका जाएंगे। इसके बाद तो खटीमा रोडपर कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े पुलिस अफसर और जवान हड़बड़ा गए। चूंकि कार्यक्रम स्थल से डेढ़ किमी चलकर पब्लिक लौट रही थी तो भीड़ अचानक हाईवे पर बढ़ गई थी।

फोर्स जल्दी चलने को कहती रही लेकिन लोग आराम से बढ़ रहे थे।इसी बीच काफिला चलने की तैयारी कर चुका था। फिर तो एक सर्किल अफसर खफा हुए और सिपाहियों को लगाकर भीड़ को खदेड़कर बैरियर के पीछे किया।

उधर, पुलिसकर्मी लोगों को दोनों तरफ से पकड़कर धक्का लगाते हुए बैरियर के पार पहुंचाने में लगे रहे। सीएम का काफिजा गुजरने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। सीएम योगी कार में सवार होकर बाहर की तरफ आए तो भीड़ की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हुए निकले। जिस पर भीड़ पुलिस की कार्यशैली से आई नाराजगी को भूल योगी जिंदाबाद के नारे लगाती रही।

बैरियर पर ही छोड़ दीं कैप..पुलिसकर्मी नदारद
सीएम के आगमन को लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी आए हुए थे। मगर बैरियर प्वाइंट पर तैनात कई पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दीकी कैंप उतारकर बैरियर पर ही लटका दी थी। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। मामला चर्चा का विषय बना रहा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software