पीलीभीत: सीएम के कार्यक्रम में काले रंग के कपड़े पहनकर आए और हो गए आउट, सड़क पर ही गुजारा समय

पीलीभीत: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन था। उनकी ओर से की जाने वाली घोषणाएं और उनकी एक झलक देखने के लिए हर वर्ग में खासा उत्साह था।  मगर कई किमी का सफर तय करने के बाद ही खुद के पहने हुए कपड़ों का रंग ही सारी मेहनत पर पानी फेर देगा।

 

यह भी पढ़े - गोरखपुर में बनेगा फॉरेस्ट्री कॉलेज : योगी

इसका किसी को आभास भी नहीं था। मगर जब  कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और काले रंग के कपड़े पहने होने की बात पर ही उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया तो मासूसी के सिवाए कई महिला पुरुषों को कुछ हाथ न लगा। नतीजतन जहां जगह मिली वहीं बैठकर समय बिताया। कई मासूसी के साथ वापस हो गए।

बता दें कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर हर पहलू पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। दूर दराज से लोग कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहुंचे। भाजपा के स्थानीय नेताओं की ओर से बसों की व्यवस्था भी कर दी गई थी।

जबकि कई अपने संसाधनों से सभास्थल के लिए रवाना हुए। कई किमी तक लोग पैदल भी चलकर आए। जिसके बाद अंत में उन्हें मायूस होना पड़ा। दरअसल,  प्रवेश द्वार पर ही पुलिस बल तैनात था। बताते हैं कि जो लोग काले वस्त्र धारण किए हुए थे। उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

लोगों ने किसी तरह का विरोध न करने का भरोसा भी  दिलाया लेकिन सुरक्षा कर्मी रिस्क लेने के लिए राजी न हुए। अंत में तमाम महिलाएं, युवक काले रंग के कपड़े पहने होने के चलते सड़क किनारे बैठकर ही संबोधन को सुनने का प्रयास करते रहे।

...और प्रवेश न मिलने पर लौटे दिव्यांग
कई दिव्यांग भी सीएम की सभा को सुनना चाहते थे। मगर देरी या फिर कोई और वजह रही हो। उन्हें वापस होना पड़ा। मुख्यमंत्री के पहुंचने के चंद मिनट बाद ही कुछ ऐसे दिव्यांग मायूस होते जाते दिखाई दिए। जिनसे बात की गई तो उनका कहना था कि वह पांच से आठ किमी पैदल चलकर आए थे। मगर उन्हें एंट्री गेट से रोक दिया गया। वजह को लेकर वह कुछ बता नहीं सके।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software