चार प्रधानाध्यापकों समेत पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त, वेतन रिकवरी का आदेश

UP News : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में फर्जी दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे चार प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही नियुक्ति से अब तक मिले वेतन की वसूली भी होगी।

सिरसिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बगही में तैनात प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने फर्जी मार्कशीट के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाई थी। जांच में पुष्टि के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पिपरी में तैनात प्रधान शिक्षिका रीता देवी, हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय असई पुरवा में तैनात प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र, गिलौला के प्राथमिक विद्यालय परेवपुर में तैनात प्रधान शिक्षिका चंद्रप्रभा त्रिपाठी व जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय हरदत्त नगर गिरंट में तैनात सहायक अध्यापक रामनवल ने भी गलत दस्तावेज के सहारे नियुक्ति पाई थी।

यह भी पढ़े - JNCU में 'नारी सशक्तिकरण' पर काव्यपाठ : सायबा, प्राची, रुखसार और विनीता ने मारी बाजी

नवल किशोर की तैनाती वर्ष 2014 व बाकी की वर्ष 2010 में हुई थी। बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि सभी शिक्षकों को कई बार अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई नहीं आया। जांच के बाद सभी की नियुक्ति निरस्त कर केस दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

बीएसए ने सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा सभी से तैनाती से अब तक भुगतान हुए वेतन की रिकवरी का आदेश दिया है। बताया जाता है कि आरोप लगने के बाद से सभी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक विद्यालय से फरार थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software