- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुजफ्फरनगर
- UP Police भर्ती परीक्षा में दो सगे भाई-बहन समेत एक ही गांव के 26 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, कासमपुर खोल...
UP Police भर्ती परीक्षा में दो सगे भाई-बहन समेत एक ही गांव के 26 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, कासमपुर खोला में खुशी की लहर
मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जानपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इसके चलते गांव में जश्न का माहौल है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अब ये युवा शारीरिक परीक्षा (फिजिकल) की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस सिपाही भर्ती के लिए इस गांव से 70 युवक युवतियों ने आवेदन किया था। इनमें से 26 युवक और युवतियां पास हुई हैं।
26 अभ्यर्थियों में दो सगे भाई-बहन भी शामिल
गांव के कई पहले पहले से कर रही सरकारी नौकरी
परीक्षा पास करने वाले युवा अतुल कोली ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे गांव से तकरीबन 26 लोगों का नंबर आया है। सभी ने यूट्यूब देख कर अपनी-अपनी तैयारी की है। अंकित भाटी सर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह ऑनलाइन काफी अच्छा पढ़ाते हैं।
बच्चों ने बताया कि फिजिकल की तैयारी के लिए गांव से एक डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बीट के सामने ट्रैक बना रखा है। रश्मि कपासिया ने बताया कि हमारे गांव में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे पहले से ही अग्रणी है। उन्हें देखते हम भी तैयारी करना शुरू कर दिए थे। पुलिस का एग्जाम हुआ तो सभी का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। हमारे गांव के 26 बच्चों ने परीक्षा पास की है। कोई भी पेपर ऐसा खाली नहीं जाता जिसमें यहां से बच्चे सेलेक्ट ना हों।