मुरादाबाद : दोस्त ने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल किए तो छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, नीट की तैयारी दौरान कोटा में हुई थी दोनों की दोस्ती

मुरादाबाद: छात्रा के मोबाइल से चोरी छिपे आपत्तिजनक फोटो-वीडियो चुराकर दोस्त ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। विरोध करने पर आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी की हरकतों से आहत होकर युवती ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के निवासी छात्रा के पिता ने दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटी तीन साल से टीएमयू में बीएएमएस की छात्रा है। उनकी बेटी चार साल पहले नीट की तैयारी करने के लिए कोटा (राजस्थान) गई थी। कोटा से वापस लौटने के बाद टीएमयू में दाखिला लिया था। चार साल पहले युवती की दोस्ती कोटा के ही रहने वाले रजत यादव से हुई थी। इसी बीच रजत ने चोरी छिपे युवती के मोबाइल से उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए थे। इसके बाद रजत ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - Lucknow Breaking News: लखनऊ के हरदोईया में सिलेंडर फटा, आग से दहशत

रजत ने एक साल में सोशल मीडिया पर युवती के नाम से 30 से अधिक फर्जी आईडी बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। आरोपी ने युवती के दस्तावेज समेत फोटो-वीडियो हार्ड डिस्क में सुरक्षित रखे हैं। आरोप है रजत आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर रहा है। छात्रा का आधार कार्ड लगाकर आरोपी ने कई बैंकों में खाते खुलवा लिए हैं। जिससे साइबर ठगी का खतरा बढ़ गया है।

वहीं सोशल मीडिया पर युवती के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करके कोटा बुलाने का दबाब बनाता है। पिता के अनुसार, आरोपी की हकरतों से परेशान होकर उनकी बेटी ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया है। पिता की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software