मुरादाबाद: सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 8 करोड़ कीमत के आवास खाली कराए

मुरादाबाद। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को बंगला गांव व हेलेट रोड पर बने नगर निगम के आवास में कब्जा कर रह रहे निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी व अन्य को बेदखल किया। टीम की कार्रवाई के दौरान नोकझोंक भी हुई। लेकिन, टीम ने कब्जा हटवाकर आवासों को अपने नियंत्रण में लेकर ताला लगाया। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त व अभियान के नोडल अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने बंगला गांव व हेलेट रोड पर बने आवासों पर कब्जे को हटवाने के लिए प्रवर्तन दल की टीम के साथ पहुंची। नोटिस के बाद भी कब्जा न हटाने वाले बंगला गांव में 3 भवनों पर सोमवीर सिंह, उर्मिला और श्यामो देवी ने कब्जा कर रखा था। वहीं हेलेट रोड पर सेवानिवृत्त कर्मचारी इकबाल, स्व. ओमप्रकाश, स्व. शोभा रानी के परिवार वाले और सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रवण कुमार के कब्जे से 4 आवासों को खाली कराया गया। इस दौरान परिवार के लोगों ने टीम से नोंकझोंक भी हुई। कार्रवाई के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा, प्रवर्तन दल के प्रभारी एसके शाही और प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही। वहीं निगम की टीम ने दूसरे दिन कांठ रोड, दिल्ली रोड, पीतल बस्ती, अटल घाट, रामगंगा विहार से छुट्टा घूम रहे 27 निराश्रित गोवंश को पकड़ कर कान्हा गोशाला भेजा। इसी दौरान वार्ड नंबर 36 और 44 में खुले में कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों का चालान कर 7700 रुपये जुर्माना शमन शुल्क के रूप में वसूला। जलकल अनुभाग की टीम ने वार्ड 25, 28 में पेयजल पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत कराई। वहीं वार्ड 7, 16, 18, 19, 20, 25, 36 में सीवर की सफाई कराई गई।

यह भी पढ़े - बदायूं: गर्दन कटने से किशोर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software