- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News : उधार के पैसे न देने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Moradabad News : उधार के पैसे न देने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में रेलवे के खंडहर नुमा आवास परिसर में हुई हत्या मामले में आरोपी साजिद उर्फ लंबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने मृतक गोविंद पुत्र हरिशंकर का शव बरामद किया था।
Moradabad : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में रेलवे के खंडहर नुमा आवास परिसर में हुई हत्या मामले में आरोपी साजिद उर्फ लंबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने मृतक गोविंद पुत्र हरिशंकर का शव बरामद किया था। यह बिलारी थाना क्षेत्र के टांडा अमरपुर का रहने वाला था। इस संबंध में मृतक की पत्नी गुलिस्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू पुत्र मुस्तकीम थाना कटघर क्षेत्र में डबल फाटक हड्डी मिल के पास का रहने वाला है।
घटना में प्रयुक्त आलकत्ल सीमेंट व ईंट बरामद
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
अभियुक्त ने बताया कि गोविंद से जान-पहचान के कारण ही वह उसे उधार सामान दे देता था। आरोपी साजिद ने पुलिस को बताया है कि गोविंद पर उसके नशे के सामान के काफी रुपये उधार हो गए थे। वह बहुत दिनों से गोविंद से अपने उधारी के पैसे मांग रहा था लेकिन, गोविंद टालता रहा। इसके बाद पैसे उधार होने की वजह से वह दूसरी जगह से नशे का सामान लेने लगा था। पैसे नहीं देने पर उसने गोविंद को सबक सिखाने की ठान ली थी। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया है कि एक फरवरी की रात करीब 9-10 बजे की बात होगी, वह रेलवे के खंडहर में था। उसी दौरान गोविंद भी घूमता हुआ उधर आया और अभियुक्त ने गोविंद से अपने उधारी के रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। रात का समय था। अभियुक्त ने गोविंद को अकेला पाकर वहीं खंडहर में पड़ी ईंट-सीमेंट की रोड़ी का टुकडा उठाकर उसके सिर, चेहरे व शरीर पर कई वार किए थे। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया। जल्दबाजी में अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू का ऊनी मफलर वहीं छूट गया था।
2021 में भी अभियुक्त जा चुका है जेल
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू के खिलाफ साल 2021 में भी मारपीट व अन्य मामलों में मामला दर्ज हुआ था। यह एफआईआर कटघर थाने में दर्ज हुई थी। इस प्रकरण में भी वह जेल में रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।