Moradabad Murder: किसान के बेटे की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने भाई के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर (पीतल नगरी) में मंगलवार अपराह्न को किसान के बेटे को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। यहां खून से लथपथ अन्नू तड़प रहा था। कुछ ही देर में घायल अन्नू पुत्र रवि यादव के घर वाले आ गए और छोटे भाई विनय ने तुरंत यूपी डॉयल-112 पर काॅल कर घटना की जानकारी दी। विनय घायल को इलाज के लिए बाइक से जिला अस्पताल ले जाने लगा लेकिन, रास्ते में ही अन्नू ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था।

अन्नू अभी 30 वर्ष का था। इस दुस्साहसिक एवं सनसनीखेज वारदात से पीड़ित परिवार डरा है और गांव में दहशत का माहौल है। गांव पहुंची पुलिस ने घटनास्थल जांच की और फोरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बाद कटघर थाने पहुंची अन्नू की पत्नी रचना ने बताया कि सोमवार की रात आठ-नौ बजे के दौरान आपसी मामले को लेकर उसका पति अन्नू अपने छोटे भाई अंकुश को डांट रहा था। उसी दौरान शराब के नशे में पड़ोस का रॉकी उनके घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। जिस पर अन्नू ने उससे कहा कि उसके आपस का मामला है तू बीच में क्यों आ रहा है। इसके बाद रॉकी घर से बाहर निकल गया और दरवाजे पर खड़ा होकर काफी देर तक गालियां देता रहा। 

यह भी पढ़े - बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार

उसके हाथ में तमंचा भी था, वह बार-बार अन्नू को घर से बाहर निकलने को आवाज लगा रहा था। लेकिन, घर वालों ने रॉकी को कोई जवाब नहीं दिया। रचना ने बताया कि उसका पति अन्नू रेत का काम करता है। वह मंगलवार को डनलप पर रेत लेकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में प्राथमिक विद्यालय के पास रॉकी व उसके भाई ने उसे रोक लिया। इसके भाई ने उसके पति अन्नू के पीछे से हाथ पकड़ लिए थे और रॉकी ने उसे दो थप्पड़ मारे थे। बिना प्रतिक्रिया दिए अन्नू घर आकर बैलों को बांधने के बाद वह फिर रॉकी के पास समझाने गया तो उसने तमंचे से अन्नू के सीने पर गोली दाग दी और मौके से भाग गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है।

तीन भाइयों में बड़ा था अन्नू
रवि यादव ने बताया कि उनके तीन बेटों में अन्नू सबसे बड़ा था। इससे छोटे अंकुश और विनय हैं। अन्नू व अंकुश विवाहित हैं। उन्होंने बताया कि गोली मारकर अन्नू की हत्या करने वाला रॉकी पुत्र शमशेर भी तीन भाइयों में बड़ा है। यह लोग अवैध धंधे में शामिल रहते हैं। आरोपी उनके पड़ोस का ही रहने वाला है। उधर, बेटे की हत्या होने पर उसकी मां शांति देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आज थी शादी की चौथी सालगिरह
मृतक की पत्नी रचना ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2020 में हुआ था। उसकी 31 जनवरी बुधवार को शादी की सालगिरह होने वाली थी लेकिन, उससे एक दिन पहले ही उसके पति को पड़ोसी के बेटे ने गोली दाग कर मार डाला। रचना की गोद में दो साल की बेटी मानसी है।

रॉकी ने ही मारी है गोली : थानाध्यक्ष
कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को दो भाई आपस में लड़ रहे थे। बीच में रॉकी उनके घर पहुंच गया। मृतक अन्नू ने रॉकी से कुछ कह दिया होगा, बस इसी बात को लेकर उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में पीड़ित परिवार वाले यदि घटना में किसी और के भी नाम देते हैं तो उनको भी नामजद कर एफआईआर दर्ज करेंगे। अभी तहरीर नहीं मिल पाई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software