मिर्जापुर में स्नान के दौरान चार किशोरियां डूबीं, दो की मौत

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र में गंगा दशहरा के पर्व पर रविवार की सुबह स्नान के दौरान चार किशोरियां डूब ग‌ई। स्थानीय लोगों ने दो किशोरियों को बचा लिया जबकि दो की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों एवं स्थानीय मल्लाहों की सहायता से शव को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि चील्ह थाना क्षेत्र के डिगुरपट्टी गांव निवासी एक सरोज परिवार की चार किशोरियां आज गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए अपने गांव के घाट पर ग‌ई हुई थीं। पुलिस ने बताया कि इसमें मुन्ना सरोज की पुत्री शालू (15), शिवानी (14) पुत्री दिना नाथ सरोज, आंचल (15) रविंद्र तथा नैन्सी पुत्री हौसला शामिल थी।

यह भी पढ़े - 'जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा...' सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल का तंज

गहरे पानी में चले जाने से आपस में एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों डूबने लगी। घाट पर मौजूद कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आए। उन लोगों ने शालू और शिवानी को बचा लिया जबकि आंचल और नैन्सी डूब ग‌ई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से दोनो के शवों को बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software