- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- महोबा
- Mahoba: दूल्हा पहुंच गया यूपी पुलिस परीक्षा देने; बाराती करते रहे इंतजार, परीक्षा केंद्र में कुछ ऐसा...
Mahoba: दूल्हा पहुंच गया यूपी पुलिस परीक्षा देने; बाराती करते रहे इंतजार, परीक्षा केंद्र में कुछ ऐसा रहा नजारा.
महोबा: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शादी की रस्मों से पहले एक दूल्हा परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुँच गया। जिसे देखकर सभी लोगो ने उसका हौसला बढ़ाया। पुलिस की लिखित परीक्षा देने के बाद दूल्हा बारात लेकर बांदा के लिए रवाना हुआ, जहां पर शादी की सारी रस्में पूरी हुई। दूल्हा बना प्रशांत पुलिस की नौकरी करके सेवा करना चाहता है।
जिले के ग्राम मुरारी निवासी प्रशांत यादव घर पर शादी की रस्म अदा करके पेपर देने आए। दूल्हे को देख उसके इस फैसले की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। शादी की तिथियां पहले ही तय हो चुकी थी। इसके बाद शादी के दिन की परीक्षा की तिथि भी घोषित हो गई।
दूल्हे प्रशांत की बारात बांदा जानी थी। बारात जाने के लिए सारी तैयारियां चल रही थीं। तभी दूल्हे ने पहले परीक्षा देने की बात कही, बाराती भी बारात में जाने के लिए तैयार होकर आ चुके थे।
लेकिन दूल्हा परीक्षा देने चला गया इससे बाराती दूल्हे के आने का इंतजार करते रहे। दूल्हा के आने के बाद बारात बांदा रवाना हुई, जहां पर शादी की सारी रस्में हुई। दूल्हा बनकर परीक्षा देने आए युवक की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी और कक्ष निरीक्षकों ने भी सराहना की।