UP: सावन महीने में रूट डायवर्जन

लखनऊ : आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. यूपी के अलग-अलग हिस्से में शिवभक्त कांवड़ लेकर महादेव के मंदिरों में जलाभिषेक करने जाते हैं. राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों के मंदिरों में भी भारी संख्या में शिवभक्तों का आवागमन होता है. ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए आज से 5 जिलों से लखनऊ होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. यह 19 अगस्त तक लागू रहेगा.

1. कानपुर : कानपुर नगर से लखनऊ होकर गुजरने वाले भारी वाहन रामादेवी से फतेहपुर, लालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

यह भी पढ़े - एम्बुलेंस में महिला से छेड़छाड़ और लूट करने वाला चालक 24 घंटे में गिरफ्तार 

2. उन्नाव : कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन उन्नाव के ललऊखेड़ा से दाहिने अचलगंज से लालगंज से बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और उन्नाव के पुरवा मोड़ से मोरांवा से बछरावां से हैदरगढ़ से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

(एडीसीपी ट्रैफिक अजय पटेल के मुताबिक, मौरावां से मोहनलालगंज कस्बा जाने वाले मार्ग पर सईं नदी पर पुल यातायात के लिए क्षतिग्रस्त है. इसके कारण मौरावां से मोहनलालगंज की तरफ भारी वाहनों का आवागमन सम्भव नहीं है.)

3. सीतापुर : शाहजहांपुर, बरेली से सीतापुर-लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीतापुर से चहलारी घाट, बहराइच, बलरामपुर होकर जा सकेंगे.

4. लखनऊ : कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद लखनऊ के बंथरा/जुनाबगंज से मोहनलालगंज से खुजौली से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

5. प्रयागराज : प्रयागराज से लखनऊ बाराबंकी होकर बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा जाने वाले वाहन लखनऊ के मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर से लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन माडियांव आईआईएम रोड से पारा से वीआईपी रोड से शहीद पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

लखनऊ से बाराबंकी/गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन इंदिरा कैनाल अयोध्या रोड से किसान पथ पर डायवर्ट किए जाएंगे जो किसान पथ सुल्तानपुर रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे.

एडीसीपी ट्रैफिक अजय पटेल के मुताबिक, लखनऊ के विभिन्न महत्वपूर्ण शिव मंदिरों, जिसमें बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कोनेश्वर मंदिर शामिल हैं, यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.

यहां भी रहेगा रूट डायवर्जन
1. डालीगंज इक्का तागा स्टैंड चौराहे से ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर बन्धा रोड होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर जा सकेगा.

2. मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा.

3. मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर ट्रैफिक नही जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक हनुमान सेतु या बन्धा रोड होकर जा सकेगा.

4. बुद्धेश्वर चौराहे से सामान्य ट्रैफिक बुद्धेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्विस रोड या ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जा सकेगा.

 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software