UP News: आईजी बनीं लेडी सिंघम, मंजिल सैनी को मिली नियुक्ति, जानिए किस विभाग में संभालेंगी पद

मंजिल सैनी को मिली प्रदेश में तैनाती

बीते रोज ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी थीं आईपीएस

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की लेडी सिंघम कही जाने वाली आईपीएस मंजिल सैनी का यूपी लौटने के अगले ही दिन तैनाती मिल गई है। उन्हें यूपी के सतर्कता विभाग में आईजी बनाकर भेजा गया है। वह बीते रोज ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी थीं। उन्होंने लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में अपनी आमद दर्ज करवा दी थी, जिसके बाद वह वेटिंग लिस्ट में थीं।

फिजिक्स में ग्रेजुएट, एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट

मंजिल सैनी का जन्म 20 सितंबर 1975 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के मशहूर सेंट स्टीफन कॉलेज से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में मास्टर्स के लिए दाखिला लिया। वह पढ़ाई में कितनी बेहतरीन थीं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में अपने कोर्स में वह गोल्ड मेडलिस्ट रही थीं।

यह भी पढ़े - बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

प्राइवेट फर्म में किया काम, फिर क्लियर किया यूपीएससी

मंजिल सैनी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले तीन साल एक प्राइवेट फर्म में काम किया। इस दौरान उनकी दिलचस्पी सिविल सर्विस परीक्षा में जगी। मंजिल सैनी में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। चौंकाने वाली बात ये है कि इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग भी नहीं की थी। दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात जसपाल देहाल से हुई, जिससे उन्होंने शादी भी की। दोनों के दो बच्चे हैं।

उत्तर प्रदेश की पहली महिला SSP

यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद मंजिल सैनी को पहली पोस्टिंग मुरादाबाद में एएसपी के तौर पर मिली। उन्हें मेरठ और नोएडा में चल रहे एक बहुत बड़े किडनी रैकेट को उजागर करने के लिए विशेष ख्याति मिली। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में भी मंजिल सैनी का अहम योगदान है। मंजिल सैनी की काबिलियत देखकर 2016 में अखिलेश यादव की सरकार में उन्हें लखनऊ का एसएसपी बनाया गया। वह उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली महिला एसएसपी हैं। हालांकि 2017 में सरकार बदलने के बाद उनका भी तबादला हो गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software