UP IAS Transfer: 19 IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के बदले DM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। 8 जिलों में डीएम समेत 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। सरकार ने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का नया डीएम बना दिया है। वहीं, अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। 2015 बैच के तीन आईएएस डीएम के पद पर तैनात किए गए हैं।

फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की मानक तीन साल की अवधि पूरी करने के बाद हटाया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया है। आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जौनपुर DM अनुज झा को एसीईओ, राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। श्रम विभाग में तैनात निशा अनंत डीएम अमेठी बनाई गई हैं।

यह भी पढ़े - जौनपुर: किशोरी को बच्ची पैदा होने पर दाई ने नवजात को बिकवाया

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software