- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Budget-2024 : आज पेश होगा यूपी का बजट, जानें कब और कहां देख सकेंगे सीधा प्रसारण
UP Budget-2024 : आज पेश होगा यूपी का बजट, जानें कब और कहां देख सकेंगे सीधा प्रसारण
यूपी बजट का सीधा प्रसारण आप दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल DD UP Live में देख सकते हैं। वहीं टेलीविजन पर आप डीडी यूपी चैनल में बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यूपी का 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये बजट था।
Lucknow News : यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे। सुरेश खन्ना आठवीं बार प्रदेश का बजट पेश करने जा रहे हैं।
यूपी बजट का सीधा प्रसारण आप दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल DD UP Live में देख सकते हैं। वहीं टेलीविजन पर आप डीडी यूपी चैनल में बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यूपी का 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये बजट था। ये अभी तक का सबसे बड़ा बजट था। इसमें किसानों को निशुल्क बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपये, गन्ना भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया था।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आठवीं बार पेश करेंगे प्रदेश का बजट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आठवीं बार प्रदेश का बजट पेश करेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम हैं। उन्होंने तीन बार सीएम रहते हुए चार बार राज्य का बजट पेश किया था। इसके अलावा सात बार बतौर वित्त मंत्री रहते हुए राज्य का बजट पेश किया था।