- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Budget-2024 : चुनाव से पहले बजट में यूपी वालों को कई तोहफे मिलने की उम्मीद, जानें क्या रखा गया लक...
UP Budget-2024 : चुनाव से पहले बजट में यूपी वालों को कई तोहफे मिलने की उम्मीद, जानें क्या रखा गया लक्ष्य
चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को कई तोहफे देने की कोशिश होगी। बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार सोमवार को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी। यह 7.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने के साथ ही अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक बजट होगा। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। इसमें सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2023 में 6.9 लाख करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश किया था। इस बार माना जा रहा है कि इसमें करीब 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
जनता को मिल सकते हैं कई तोहफे
राजकोषीय घाटे में कमी का रखा गया है लक्ष्य
इस बजट में आय और खर्च का संतुलन और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। आगामी वित्त वर्ष में राज्य का स्वयं का कर राजस्व 10.8 फीसदी रहने का अनुमान है तो करेत्तर राजस्व 0.9 फीसदी रहेगा। राजस्व बचत वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में आगामी वित्त वर्ष में ज्यादा होगा। इसे 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी करने का अनुमान है। वहीं राजकोषीय घाटे में कमी का लक्ष्य रखा गया है। इसे 3.24 फीसदी पर लाने का जोर रहेगा।
वेतन, पेंशन और ब्याज खर्च में भी होगी कटौती
उधारी और अन्य दायित्व पर होने वाले खर्च में भी नियंत्रण किया जाएगा। आय का 31 फीसदी हिस्सा इस पर खर्च किया जा सकता है जो वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में करीब एक फीसदी कम होगा। वेतन, पेंशन, ब्याज खर्च में भी कटौती होगी। वर्तमान वित्त वर्ष 52.3 फीसदी की तुलना में आगामी वित्त वर्ष में 51.3 फीसदी रहेगा। राजकोषीय घाटा जरूर 10 फीसदी बढ़ेगा। राजस्व बचत में फोकस किया गया है। जो वर्तमान के 12 फीसदी की तुलना में 12.9 फीसदी हो सकता है।
पेश होगा पेपरलेस बजट
योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बार आठवां बजट पेश करने जा रहे हैं। इस कार्यकाल के पहले भी सुरेश खन्ना योगी आदित्यनाथ की सरकार का बजट पेश करते आए हैं। 2023 का बजट पेपरलेस बजट था और इस बार का भी बजट पेपरलेस बजट रहने वाला है।