इस्तेमाल नहीं करने पर व्यापारी नहीं देंगे जलकर

लखनऊ। जल संस्थान की तरफ से हजारों लाखों रुपये के बकाया जलकर की नोटिसों से परेशान होकर बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जल संस्थान के महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्य से मिले। संदीप ने महाप्रबंधक को बताया कि अगर दुकान के आसपास 100 मीटर के दायरे से पानी की पाइप लाइन निकल रही है तो क्या व्यापारी को जलकर देना होगा। अगर व्यापारी को जलकर देना होगा तो इसका मतलब यही हुआ कि छत के ऊपर से हवाई जहाज निकलता है तो उसका भी टैक्स देना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि यह कानून कतई स्वीकार नहीं होगा। व्यापारी की बात सुनकर महाप्रबंधक ने सरकारी गजट उत्तर प्रदेश की विधि परिशिष्ट भाग चार खंड की अधिसूचना संख्या 1742 अक्टूबर 1985 की प्रति उनको भेंट करते हुए कहा की जल संस्थान का काम तो प्रदेश द्वारा बनाए गए नियम कानून का पालन करना है। इस संदर्भ में कोई भी निर्णय लेने के लिए नगर विकास विभाग ही सक्षम होगा।
 
अधिकारी की बात सुनकर संदीप ने सभी व्यापारियों से कहा कि यदि आप जल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो प्रतीक्षा करिए इस संदर्भ में अति शीघ्र प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और इस समस्या का समाधान कराया जाएगा महाप्रबंधक जल संस्थान से मिलने वाले प्रमुख व्यापारी नेताओं में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़,महामंत्री गौतम,दीपेश गुप्ता, संजय निधि अग्रवाल,आरके मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software