लखनऊ: गोमती में कूदने जा रही युवती, युवकों की निगाह पड़ी और फिर...

लखनऊ। हजरतगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर नेशनल कॉलेज से बैकुंठ धाम को जोड़ने वाले पुल की जाली फांदकर युवती रेलिंग पर खड़ी होकर कूदने जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया। इससे उसकी जान बच गयी। पुलिस ने परिवारीजनों से संपर्क कर किया तो पता चला कि युवती मानसिक अस्वस्थ है।

पुलिस के मुताबिक युवती मूलत: गोरखपुर की रहने वाली है। वह पीजीआई में परिजन के संग रहती है। मां ने बताया कि पिछले वर्ष युवती की दादी की मौत हो गयी थी। इससे बीएससी कर रही युवती का पेपर छूट गया था। इसके बाद से वह मानसिक अस्वस्थ् है। लोहिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मां ने बताया कि शुक्रवार को बेटी को लेकर लोहिया हॉस्पिटल आईं थी। जहां से दोपहर 1 बजे वह घर पहुंचे। दोपहर करीब डेढ़ बजे बेटी बिना बताए घर से निकल गई। इंस्पेक्टर का कहना है उसे बचाने वाले युवकों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़े - Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर ने बाइक में मारी टक्कर...युवक की मौत, घटना से परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software