हत्या की आशंका : तीन दिनों से लापता एसी मैकेनिक का गोमती में मिला शव

मलिहाबाद। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र से तीन दिनों से लापता चल रहे एसी मैकेनिक सुमित कुमार (24) का शव मंगलवार को चौक थाना अंतर्गत लेटे हुए हनुमान मंदिर के समीप गोमती नदी में उतराता मिला। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत घुसौली गांव निवासी सुमित टेडी पुलिया के पास एसपी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि17 जुलाई को सुमित घर से बिना बताया कहीं चला गया था। इसके बाद से वह दोबारा घर नहीं लौटा, देर शाम परिजनों ने सुमित के मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उसका मोबाइल बंद जाने लगा। इसके बाद परिजनों ने नाते-रिश्तेदार, बेटे के दोस्तों से पूछताछ की। बावजूद इसके सुमित का कहीं सुराग नहीं लग सका। किसी अन्होनी की आशंका के मद्देनजर पर परिजनों ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस भी सुमित की तलाश में जुटी गई। मंगलवार दोपहर सुमित का शव गोमती नदी में उतराता मिला।

यह भी पढ़े - मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में रही शिक्षक दिवस की धूम

चौक प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक के हाथ पर मां नाम का और अत: अस्ति प्रारंभ का टैटू है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। शरीर पर किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं मिला। मां शांतिदेवी ने बेटे की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो गया। वहीं, जांच में मिले तथ्यों और आरोपों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software