भाजपा प्रवक्ता से बदसलूकी मामले में उपनिरीक्षक लाइन हाजिर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से बदसलूकी के मामले में उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में प्रवक्ता ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की थी।इसके बाद मामले को गंभीरता पूर्वक से लिया गया। डीजीपी के संज्ञान में मामला आने पर यह कार्रवाई की गई।

22 जून को परिवार के साथ लौट रहे थे घर

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले में डीसीसी यातायात को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह भाजपा प्रवक्ता हैं। 22 जून को वह श्रीनगर से परिवार के साथ वापस लखनऊ लौटे हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट से कार में बैठकर घर जा रहे थे। एयरपोर्ट के पास उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी वाहनों के हूटरों को चेक कर रहे थे। इसी दौरान उपनिरीक्षक ने भाजपा प्रवक्ता की वाहन को रोककर चेकिंग शुरू की।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

परिचय देते ही भड़क गया दरोगा

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी हूं और मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है। उनके परिचय देते ही दरोगा भड़क उठा। इस पर उपनिरीक्षक आग बबूला हो गया और कार के अंदर का भी वीडियो बनाने लगा। उसने राकेश त्रिपाठी से दुर्व्यवहार भी किया। उन्होंने फौरन इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। इसके बाद उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software