पुलिस मुठभेड़ : लुटेरे के पैर पर गोली मार पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। चिनहट थानाक्षेत्र अंतर्गत अपट्रान के पास सुबह तड़के पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से लुटेरा राकेश उर्फ पिंटू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा वहां से बच निकला। जिसके बाद पुलिस ने घायल लुटेरे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। लुटेरे के पास से एक अवैध असलहा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस समेत बाइक बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो लुटेरे ने एक वर्ष में 11 डकैती डाल पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली थी। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। 

पुलिस उपायुक्त पूर्वी (डीसीपी) प्रबल सिंह के मुताबिक, शुक्रवार तड़के 03 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि अपट्रान चौकी क्षेत्र के पास दो-तीन लोग किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम को देख लुटेरे वहां से भागने लगे।

यह भी पढ़े - Etawah: हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित दो लोगों को आजीवन कारावास...कोर्ट ने जुर्माना भी ठोंका

उनका पीछा करने पर लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। राष्ट्रीय कॉलेज मटियारी के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। जबावी फायरिंग में पुलिस ने गैंगस्टर राकेश उर्फ पिंटू के पैर में गोली मार उसे घायल कर दिया। इसी बीच उसका साथी रणजीत अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया। डीसीपी ने बताया कि राकेश की निशानदेही पर उसके साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

मालिक की हत्या करने की रचने लगा साजिश

डीसीपी ने बताया कि राकेश चिनहट क्षेत्र के जिम संचालक अर्पित के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। गाड़ी का  एक्सीडेंट करने के बाद मार्च से उसे जिम संचालक ने नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकाले जाने पर राकेश साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक की हत्या करने की साजिश रचने लगा था।

वर्ष 2016 में राकेश के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में डकैती की धाराओं में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद 2017 में उसके खिलाफ लगातार 11 डकैती की धाराओं में नामजद किया गया। इस बीच लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने राकेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। राकेश के खिलाफ 10 से ज्यादा अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। डकैती, जानलेवा हमला, और लूटपाठ की संगीन धाराओं में वह नामजद है।

जेल से छूटने पर बदला लेने की रची साजिश

सूत्रों की मानें तो ढ़ाई माह पूर्व राकेश जेल से छूटकर आया था। तभी से वह जिम संचालक की हत्या करने की साजिश रचने लगा। शुक्रवार को अपने साथी के एक साथ अपट्रान चौकी इलाके में पहुंचा। जहां दोनों बैठकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में साजिश रह रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की, तब लुटेरों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software