उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा को लोगों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया। ईद-उल-अजहा पर अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा, लखनऊ और गोरखपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में नमाज अदा की गई।

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोगों को ईद की बधाई दी। ईद-उल-अजहा के मौके पर मौलाना खालिद रशीद ने कहा, ''मैं सभी से कहना चाहता हूं कि हमें अपने आसपास के पर्यावरण का ख्याल रखना है और पेड़ लगाकर इसकी रक्षा करनी है। पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें संकल्प लेना होगा।
लखनऊ ईदगाह पर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री दानिश आजाद और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को ईद-उल-अजहा की बधाई दी। राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को ईद की बधाई दी।

अयोध्या क्षेत्र के ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान मौजूद सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी ओर से लोगों को बधाई दी और उनसे ईद के जश्न का भरपूर आनंद उठाने की अपील की। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मेरे लोगों ने मुझे जिताया है। इस साल मैं ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने आए लोगों से गले मिलकर उन्हें बधाई दे रहा हूं।" मैं अपने लोगों की छुट्टियों का आनंद लेने आया हूं।

बाराबंकी जिले के दशहराबाग कॉलोनी निवासी गुलजार बानो ने अपने लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी और लखनऊ स्थित राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेश कार्यालय में केक काटा। गुलजार बानो ने केक से बने बकरे को काटकर संदेश देने का प्रयास किया। गुलजार के अनुसार, किसी निर्दोष जानवर को मारने से कभी कोई खुश नहीं होता। प्रतीकात्मक बकरे को काटना किसी जानवर की हत्या से बेहतर लगता है।

ईद-उल-अजहा के मौके पर आगरा की शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उमड़े। नमाज के बाद एक-दूसरे को मुबारकबाद दी गई। नमाज अदा करने वाले लोगों ने एक-दूसरे को दावत का न्योता दिया। इसी तरह गोरखपुर के तुर्कमानपुर, गाजी रोजा, उर्दू बाजार, खूनीपुर और इलाहीबाग जैसी प्रमुख मुस्लिम बस्तियों की मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद वहां से निकले लोगों ने एक-दूसरे का स्वागत दावत और सेवइयां खिलाईं। उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को यूपी पुलिस सुरक्षा प्रदान करती नजर आई। ईद-उल-अजहा के मौके पर यूपी पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने हर चीज पर कड़ी नजर रखी।

यह भी पढ़े - बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software