पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला ने मां-बेटी को पीटा

काकोरी : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला पर एक विधवा ने पारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधवा का आरोप है कि उधार देने से मना करने पर आरोपित महिला ने घर में घुसकर उसे और उसकी बेटी से मारपीट की। इसके साथ ही आरोपित महिला ने इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी भी की है। हालांकि, एक माह पूर्व आरोपित महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें महिला ने हाथ में चाकू लेकर हंसखेड़ा पुलिस चौकी में रील बनाई थी। उसके बाद महिला ने मीडिया पर अभद्र टीका-टिप्पणी कर धमकी दी थी।

दरअसल, पारा थाना अंतर्गत पुरानी कांशीराम कॉलोनी ब्लॉक-72/9 निवासी शकीला मजदूरी करती हैं। लिखित शिकायत में शकीला ने बताया कि उसके घर के समीप हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव रहती है। आरोप है कि कुछ माह पूर्व हिमांशी यादव ने उससे 35 हजार रुपये उधार मांगे थे। रुपया न होने की वजह से शकीला ने उसे मना कर दिया था। इसके बाद हिमांशी शकीला से रंजिश रखने लगी थी। पीड़िता का आरोप है कि गत 09 दिसम्बर को हिमांशी उसके घर पर पहुंची और दरवाजा खटखटाकर गाली-गलौज करने लगी। जैसी शकीला ने दरवाजा खोला वैसे ही हिमांशी उसके घर में घुस गई। जिसके बाद हिमांशी शकीला को पीटने लगी। मां की पिटाई होता देख बेटी  बीच-बचाव करने पहुंची तब हिमांशी यादव ने मां-बेटी को लात-घूंसों से पीट दिया।

यह भी पढ़े - Auraiya में चार बदमाश गिरफ्तार: चोरी की फिराक में घूम रहे थे, बताया- कार की नंबर प्लेट बदलकर करते थे चोरी

हंगामा बढ़ने पर हिमांशी यादव विधवा को जान से मारने की धमकी देकर वहां चली गई। पीड़िता का आरोप है कि हिमांशी यादव ने उसे बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी की है। पीड़िता का कहना है कि हिमांशी यादव का पति विनोद मिट्टी का खनन करता है। लिहाजा, स्थानीय थाने में उसकी मजबूत पकड़ है। पति की शह पर हिमांशी यादव स्थानीय लोगों से अभद्रता करती है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह का कहना है कि विधवा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हिमांशी यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

सपा विधायक की करीबी बताती है महिला 

बताते चले कि खुद को झांसी की रानी बताने वाली हिमांशी यादव के इंस्टाग्राम पर कुल 3064 फॉलोवर है। हिमांशी नए और पुराने गानों पर रील बनाती है। पति विनोद मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुडा है। हिमांशी यादव खुद को सपा विधायक की करीबी बताती है।  

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन
  प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरु हो जाने वाले विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन दिक्क़त नही होगी।
Barabanki Accident : डंपर की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, लगा लंबा जाम
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software