यूपी में बड़ा हादसा, हाथरस में प्रवचन के दौरान मची भगदड़, 23 महिलाएं और 3 बच्चों समेत 27 लोगों की हुई मौत 

हाथरस/लखनऊ। हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मुगल गढ़ी में मंगलवार को भोले बाबा प्रवचन के दौरान मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हुए हैं। एटा के सीएमओ डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल महिला और बच्चों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

दरअसल हाथरस जिले में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था, सत्संग के समापन अवसर पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 27 लोगों के मौत की हो गई है। वहीं 15 से अधिक महिलाएं और बच्चे इस भगदड़ में घायल हुए हैं। घायल महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए एट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े - बलिया में विवाहिता की तहरीर चार नामजद, बड़ी संगीन हैं आरोप

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को फ़ौरन घटनास्थल पर जाकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शवों के अस्पताल पहुँचने में और इजाफा होने की सम्भावना है।

मंगलवार को सिंकदराराऊ क्षेत्र के मुगलगढ़ी गांव में भोले बाबा के सत्संग के कार्यक्रम  के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। सत्संग में पहुंचे 23 महिलाएं समेत 27 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की सख्या बढ़ भी सकती है। ऐसी आशंका जताई जा रही। हादसे की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गंभीर अवस्था में श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रत्यक्षदर्शी ज्योति ने बताया, "हम सत्संग में गए हुए थे, वहां पर बहुत सारी भीड़ थी, रास्ता बिल्कुल जाम था, निकलने के लिए बिल्कुल जगह नहीं थी। मैं और मेरी मम्मी खेत की तरफ से निकल रहे थे तभी जगह नहीं होने के चलते धक्कामुक्की हो गई। इनमें से कई लोगों की मौत हो गई जबकि मेरी मां की हालत गंभीर है। एक-दूसरे को लोग धक्का दे रहे थे। सत्संग खत्म होने के बाद ऐसा हुआ, हर कोई बाहर निकलना चाहता था।"

घटना के कारणों की कमेटी करेगी जांच

मिली जानकारी के अनुसार एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी हाथरस में हुई इस घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software