लखनऊ: जमीन कब्जाने की शिकायत पर काज़ीखेड़ा पहुंचे तहसील के अधिकारी

गोसाईगंज लखनऊ। जमीन कब्जाने की शिकायत पर जांच करने तहसील के अधिकारी सोमवार को काज़ीखेड़ा गांव पहुंचे। यहां पर एक निजी कंपनी द्वारा किसान की जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनाकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कई बार पीड़ित किसान ने अधिकारियों से की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसान नेता हौसलेंद्र पटेल ने तहसील अधिकारियों को अवगत कराया।अमेठी निवासी बाबूलाल का कहना है कि काजी खेड़ा गांव में गाटा संख्या 488 व 489 में प्रार्थी का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। उपरोक्त भूमि के अन्य खातेदारों के द्वारा अपने हिस्से की जमीन राजधानी हाईवे ग्रीन कंपनी को बेची गई है

यह भी पढ़े - 72 घंटे के अंदर अपहृता बरामद... थैंक्स बलिया पुलिस

लेकिन उसने अपनी जमीन नहीं बची। ऐसे में कंपनी द्वारा इस किसान की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को शिकायत की जांच करने नायब तहसीलदार गुरमीत व लेखपाल शशांक मौके पर पहुंचे उन्होंने 116 के तहत कार्रवाई के लिए किसान से कहा।

नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि पीड़ित की जमीन पर कंपनी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के हौसलेंद्र पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। हौसलेंद्र पटेल ने चेतावनी दी किसान को न्याय नहीं मिला तो जल्दी ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software