Lucknow:छात्रा और उसके भाई पर एसिड फेंकने वाला शोहदा मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के चौक क्षेत्र में लोहिया पार्क के पास भाई के साथ खड़ी छात्रा पर एसिड फेंकने वाले शोहदे को आखिरकार पुलिस ने गुरुवार की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के एक पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित ने छात्रों के ऊपर क्यों एसिड फेंका इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाईं गई चार टीमें

डीसीपी दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि एसिड अटैक मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने अमन वर्मा नाम के युवक पर आशंका जताया। यह आरोप लगाया कि वह कई दिनों से फोन करके बेटी को परेशान कर रहा है। इसी बीच पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाईं।

यह भी पढ़े - बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार

घटनास्थल और आसपास के सभी सीसीटीवी को खंगाला गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिस आरोपित को वे लोग तलाश कर रहे वह गुलाला घाट के पास छिपा हुआ है।

आरोपित को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो शुरू कर दी फायरिंग

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी तो उसमें आरोपित घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान लखीमपुर के रहने वाला अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस अब छात्रा पर एसिड फेंकने की वजह के बारे में पूछताछ कर रही है।

छात्रा के मोबाइल पर पहले धमकी भरा भेजा मैसेज

छात्रा के पिता के मुताबिक बेटी ने घटना के बाद बताया कि चार पांच दिन से उसके पास अंजान नंबर से कॉल आ रही थी। परेशान होकर उसने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया था। तब वह व्हाट्सएप पर काॅल करने लगा। उस पर भी उसने ब्लॉक कर दिया। इसके बाद सिरफिरा शोहदा दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज करने लगा। जब कोई जवाब नहीं दिया तब उसने देर रात धमकी भरा मैसेज भेजा। इसके चंद घंटे बाद ही उसने घटना को अंजाम दिया। इससे साफ है कि शोहदे ने एसिड अटैक की साजिश पहले से ही रची थी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software