Lucknow News : जेब में मोबाइल, कान में लगा ईयरफोन...बन गई मौत की वजह

बीकेटी : इटौंजा थाना अंतर्गत मानपुरमंडी के समीप गुरुवार सुबह करीब छह बजे जेब में मोबाइल और कान में ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर लघुशंका करने गए सब्जी विक्रेता शादाब (36) पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बीकेटी के रामसागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के मुताबिक, मड़ियांव कोतवाली के फैजुल्लागंज लोहरमऊ निवासी शादाब मानपुर में सब्जी बेचता था। गुरुवार की सुबह वह घर से सब्जियां खरीदने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बीच शादाब कान में ईयर फोन लगा रेलवे क्रासिंग पर लघुशंका करने गया, तभी सीतापुर की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे रेलवे ट्रैक पर लहुलूहान हालत में देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

यह भी पढ़े - कासगंज: पेड़ पर झूलता मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सब्जी विक्रेता को बीकेटी के रामसागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में कान में ईयर फोन लगा होने से शादाब ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन सका। जिस वजह से वह ट्रेन की जद में आ गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software