Lucknow news: मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश पूरी तरह से विफल- कांग्रेस

लखनऊ। विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि 22 जून तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलनी चाहिए।

लखनऊ, बलिया तक। विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि 22 जून तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलनी चाहिए। मगर उनका आदेश आज 16 जून तक अमल नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का कहना है की बिजली के रिकॉर्ड आपूर्ति हो रही है मगर धरातल पर बहुत बुरा हाल है। उनका दावा झूठा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह के अनुसार राजधानी लखनऊ हो या उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद, शहरों में 24 घंटे बिजली का वादा डबल इंजन की सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ जाती है मगर बिना तैयारी के मुख्यमंत्री योगी ने 22 जून तक 24 घंटे बिजली देने का आदेश दे दिया। प्रशासन और बिजली विभाग कटौती रहित बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है। शहरों में 16 घंटे से अधिक बिजली नहीं आती और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 10 घंटे से भी कम आ रही है। भीषण गर्मी है, धान की बुवाई का वक्त है।

यह भी पढ़े - बबीता चौहान बनीं महिला आयोग की अध्यक्ष, भाजपा नेता अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया

एक तरफ गर्मी से शहरों में रहने वाले लोग बेहाल है और दूसरी तरफ गांव में धान बुवाई नहीं हो पा रही है। ऊर्जा मंत्री राजधानी के वीआईपी क्षेत्र में दौरा कर और बिजली कर्मचारियों को कुछ निर्देश देकर यह मान लेते हैं कि पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति ठीक हो गई और मीडिया में भी इस तरह के बयान देते हैं जैसे प्रदेश में बिजली संकट है ही नहीं। यहां तक ऊर्जा मंत्री के पैतृक जिले मऊ के शहरी क्षेत्र में भी 24 घंटे बिजली नहीं आती।

यही हाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जिले का है। शहरों में आबादी बढ़ रही है जिन क्षेत्रों में आबादी बढ़ चुकी है वहां अभी भी पुराने कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनको बदल पाने में सरकार असफल है। अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों की सुनवाई करने वाले अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं मिलते और ना ही जनता का फोन उठाते हैं। कांग्रेस मीडिया के माध्यम से मांग करती है कि मुख्यमंत्री अपने आदेश को अमल कराने के लिए सख्ती करें और जनता को थोड़ी सी राहत दें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
रांची। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एक आपात बैठक शनिवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक...
Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत, 24 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
हरदोई: भाभी के साथ घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव, महिला भी लापता
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software