Lucknow News: 14 हजार परियोजनाओं का होगा शुभारंभ, 34 लाख लोगों के घरों में आएंगी खुशियां

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए पूरा प्रदेश तैयार है, बता दे जीबीसी 4.0 का आयोजन सोमवार को लखनऊ में शुरू हो गया है। यह तीन दिवसीय प्रोग्राम होगा। इसका समापन 21 फरवरी दिन बुधवार को होगा

आपको बता दें इस कार्यक्रम में देश के साथ-साथ विदेशी उद्योगपति इसमें हिस्सा लेने और निवेश करने के लिए आएंगे। इस कार्यक्रम में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतरती हुई दिखाई देंगी। पीएम नरेंद्र मोदी 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जिससे कुल 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

यह भी पढ़े - बलिया में विवाहिता की तहरीर चार नामजद, बड़ी संगीन हैं आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सोमवार को पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से परियोजनाओं का शुभकामनाएं करेंगे। इसके बाद मोदी सभी लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी, सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ और भी कई गणमान्य वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। बता दें कि पिछले साल 10 से 12 फरवरी के बीच वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन हुआ था और इस साल अब 19-21 फरवरी के बीच भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

आज के मुख्य मेहमान और आकर्षण

  • हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन धीरज हिंदुजा
  • सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेपी पार्क
  • एनजीओ के सीईओ सुसान पल्सर
  • टोरेंट ग्रुप के एमडी जीनल मेहता
  • एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन जलज मेहता
  • सीएम योगी यूपी में उद्योगों के अनुरूप भविष्य की योजनाओं पर अपनी बात रखेंगे।
  • लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का संबोधन।
  • पीएम को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम में 4000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

आपको बता दें कि तीन दिवसीय इस आयोजन में करीबन 4000 प्रतिभागियों के हिस्सा लेना का अनुमान जताया जा रहा है। इसमें जाने-माने उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इंडिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत व उच्चायुक्त और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हैं। इसके सात ही प्रदर्शनी स्थल पर 10 अलग-अलग पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, डाटा सेंटर व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स, फिल्म सिटी, इन्वेस्ट यूपी व टॉप इन्वेस्टर्स, मेडिकल डिवाइस, ईवी एंड रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस व एयरोस्पेस शामिल हैं।

जानिए कहां हुआ कितना निवेश

उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में यह निवेश होगा। सर्वाधिक 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमांचल में होगी। इसके बाद पूर्वांचल में 29, मध्यांचल में 14 और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत निवेश किया जाएगा।

निवेश में यह विभाग होंगे आगे

आपको बता दें कि 37 विभागों के माध्यम से यह निवेश होगा। इनमें 16 विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 888 प्रतिशत, फूड एंड सिविल सप्लाई 226, वन विभाग 182, आयुष 173, पशुपालन 167, ऊर्जा 165, माध्यमिक शिक्षा 139, तकनीकी शिक्षा 133, उद्यान 120, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 114, केन डेवलपमेंट एंड शुगर इंडस्ट्री 112, चिकित्सा शिक्षा 110, स्वास्थ्य 105, यीडा 103, नागरिक उड्डयन 100 और जीनीडा ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।

चौथा भूमि पूजन समारोह

यह योगी सरकार का चौथा भूमि पूजन समारोह है। इससे पहले के जीबीसी में 2.10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश को धरातल पर उतारा गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software