Lucknow gang rape: युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो गिरफ्तार, 6 की तलाश

लखनऊ। राजधानी के अशोक वाटिका होटल से बाहर निकली युवती को अगवा कर शहर से करीब 150 किमी दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीजीआई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। पुलिस नामजद 5 पुरुष और एक महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है।

इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत यादव और सुनील यादव फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन सुल्तानपुर रोड मिली है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें फिरोजाबाद और इटावा में छापेमारी कर रही हैं। 

यह भी पढ़े - Ballia News : सड़क हादसे में सेवानिवृत पुलिसकर्मी की मौत, सिपाही भाई घायल

इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज कराया जाएगा। मुख्य आरोपी के हाथ लगने के बाद और भी बातें साफ होंगी। फिलहाल होटल, उसके आसपास और टोल प्लाजा के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बताते चलें कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी युवती कि 23 नवंबर की रात वह एक सहेली से मिलने के लिए पीजीआई स्थित अशोक वाटिका होटल गई थीं। रात करीब 10 बजे जैसे ही युवती बाहर निकली। तभी बातचीत के बहाने तीन अलग-अलग कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। फिर सुल्तानपुर हाइवे की तरफ ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। 

देर रात आरोपी बदहवास हालत में युवती को तेलीबाग के पास छोड़कर भाग निकले थे। 30 नवंबर को कन्नौज तिर्वा निवासी किशन यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, रंजीत यादव, सुनील यादव, शनि, सीम और कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की गई थी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software