- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow firing incident : दस डंपर मिट्टी देने से इंकार करने पर किसान को मारी गोली
Lucknow firing incident : दस डंपर मिट्टी देने से इंकार करने पर किसान को मारी गोली
बीकेटी/लखनऊ : बीकेटी क्षेत्र में मिट्टी खनन का सिलसिला काफी जोर पकड़ रहा है। मिट्टी के कारोबारी से जुड़े खनन कारोबारी मनमनाने ढंग से मिट्टी की खोदाई कर रहे हैं। शुक्रवार तड़के जमीन की खोदाई कर दस डंफर मिट्टी देने से इंकार करने पर खनन कारोबारी ने फायरिंग कर दशहत फैला दी। इस घटना में किसान कुलदीप सिंह की बाईं हथेली पर गोली लग गई। उसे शाढ़ामऊ के सौ शैय्या, राम सागर संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार देने बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने खनन कारोबारी व उसके सहयोगियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
इसके बाद कुलदीप सिंह ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसान को फौरन शाढ़ामऊ के सौ शैय्या राम सागर संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बलरामपुरअस्पताल में रेफर कर दिया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने खनन कारोबारी व उसके सहयोगियों के खिलाफ सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया में मामला पेशबंदी का भी बताया जा रहा है। फिलहाल, कई पहलुओं में तफ्तीश जारी है।