- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow Crime: नशे के आदी बेटे ने पिता के सर पर मारा हथौड़ा, मौके पर हुई मौत
Lucknow Crime: नशे के आदी बेटे ने पिता के सर पर मारा हथौड़ा, मौके पर हुई मौत
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। बेटे ने पिता के सर पर हथौड़े से हमला किया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी 35 वर्षी हेमंत नशे का आदी है बीती रात वह अपने पिता के पास पहुंचा और पैसे की डिमांड करने लगा, इस दौरान दोनों के बीच में नोकझोंक हुई और बेटे ने 72 वर्षी पिता खुशीराम के सर पर हथौड़े से हमला कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हेमंत को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पड़ोस के लोगों ने बताया कि हेमंत शुरुआत से ही बिगड़ैल रहा है वह नशे का आदी है अक्सर नशा करने के लिए वह पैसे की डिमांड करता रहता था। घर वाले उससे काफी परेशान थे। तमाम प्रयास करने के बावजूद भी हेमंत के नशे की आदत नहीं छूट रही थी जिससे परिवार वालों ने उससे किनारा कर रखा था।