- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow: हर दिन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम कर रही केन्द्र सरकार
Lucknow: हर दिन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम कर रही केन्द्र सरकार
By Ballia Tak
On
लखनऊ । डालीगंज मानस सभागार में शनिवार को शक्ति वंदन अभियान के तहत महानगर स्तर चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी, लोकसभा चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा रहे। शक्ति वंदन अभियान के दौरान महिला एनजीओ की प्रतिनिधि एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा संवाद कार्यक्रम किया गया।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में महिला सशक्तिकरण दिशा में अनेक काम किए हैं देश में नई संसद बनने के बाद उसमें जो पहला कानून आया वो नारी शक्ति वंदन का था आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा जन-धन योजना में महिलाओं के बैंक में खाते खुले, आज पुरूषों के बराबर महिलाओं के खाते हैं मुद्रा योजना में 70 प्रतिशत लोन मातृशक्ति को मिलता है मोदी सरकार ने हर दिन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम किया है ।
नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए जो काम हुए हैं, वो अकल्पनीय हैं आवास योजना में मिलने वाले आवास महिला के नाम पर होता है, उज्जवला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन मिलता है, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय योजना के माध्यम से घर में बिजली मिलती है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अभियान महिला मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने शुरू किया है इस अभियान में महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जाएगा ।
शक्ति वंदन अभियान संयोजक, महामंत्री राम अवतार कनौजिया ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान की रूपरेखा बताई कि 11 से 14 फरवरी के बीच शक्ति सम्मान साथ ही 12 से 21 फरवरी के बीच स्वयं सहायता समूह से संपर्क कार्यक्रम चलेगा वही 22 फरवरी को प्रधानमंत्री इस अभियान से लाइव जुड़ेंगे, 25 26 फरवरी को एनजीओ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
Latest News
तस्वीरों में देखिए मनमोहक अयोध्या: 60 लाख दीपों से जगमग होगी रामनगरी, 500 साल बाद रामलला की उपस्थिति में जलेंगे दीप, गली-गली हो रहे मंगल गीत
30 Oct 2024 13:32:21
अयोध्या: अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है। अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....