लखनऊ बिल्डिंग हादसा: घायलों का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, बिल्डिंग मालिक पर FIR दर्ज

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मचा गया था। इस हादसे में मारने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जबकि 28 लोग घायल हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हरमिलाप टॉवर मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर दर्ज की गई है। यह एफआईआर गैर इरादतन हत्या की है। 

घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी रविवार दोपहर को लोकबंधु अस्तपाल पहुंचे। यहां करीब 20 घायलों का इलाज किया जा रहा है।  घायलों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा भाभी का हत्यारोपित देवर

कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में यूपी सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software