LU Admission 2024: 30 जून तक भरे जायेंगे फार्म, 25 जुलाई से होगी काउंसलिंग

लखनऊ: शहर का सबसे पुराना और एतिहासिक विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के पास अभी भी मौका है। इस ऐतिहासिक कला चतुर्भुज को कैनिंग कॉलेज भवन के नाम से भी जाना जाता है। यहां एडमिशन लेना हर स्टूडेंट का ड्रीम होता है। आज भी कॉलेज के कई डिपार्टमेंट ऐसे है। जहां एडमिशन के लिए काफी मारामारी रहती है। ऐसे में जल्द ही विश्वविद्याल के एडमिशन खत्म होने वाले हैं। 30 जून एडमिशन फॉर्म फिल करने की लास्ट डेट है। इसके लिए स्टूडेंट्स इस ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अप्लाइ कर सकते हैं।

25 जुलाई से होगी काउंसिलिंग 
सीयूईटी में दाखिलों में देरी होने की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ा गी गई है। 30 जूलाई तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। यूजी और यूजी प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। वहीं इसके बाद काउंसलिलिंग की शुरुआत 25 जुलाई से हो जाएगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 2024-25 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़े - बलिया में फरार चल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने घोषित किया इनाम

इन पाठ्यक्रमों होंगे दाखिले
विश्वविद्याल्य में बीए, बीएससी, बीकॉम, एलएबी ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, बीवोक, डीफॉर्मा, योगा, बीएफए-बीवीए आदि में एडमिशन ले सकते हैं। यहां यूजी स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में 4250  सीटें हैं। इसके अलावा कई डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं।

रजिस्ट्रेशन करना है जरूरी
विश्वविद्यालय के मीडिया कोऑर्डिनेटर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अभ्यार्थियों को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन नंबर-लर्न के तहत पंजिकरण करना होगा। इससे स्टूडेंट की एक यूनिक आईडी बन जाती है। जिसका शुल्क 100 रुपए है। यह रजिस्ट्रेशन लखनऊ विश्वविद्यालयों के साथ सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी है।

admission

यह कागज है जरूरी 
फॉर्म भरने से पहले स्टूडेंट के पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। इसमें 50 केबी साइज की फोटो, सिग्नेचर, आरक्षण प्रमाणपत्र, 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट की स्कैन कॉपी रखनी जरूरी है। ऑनलाइन फीस जमा करने पर अगर आपके अकॉउंट से पैसे कट गए हैं और साइट पर दिखा नहीं रहा है तो कम से कम 72 घंटे का इंतजार करने के बाद दोबारा फीस जमा करें। ऑनलाइन आवेदन के बाद एडमिशन प्रवेश परीक्षा के अधार पर ही होगा। प्रवेश परीक्षा के बाद ही अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के जरिए सीट आवंटित की जाएंगी।

क्या पूछा जाएगा
प्रवेश परीक्षा डेढ़ घंटे की होंगी. इसमें 100 सवालों के उत्तर देने होंगे। सही जवाब पर दो नंबर दिए जाएंगे तो गलत जवाब पर कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

बीएः इंग्लिश, हिंदी, भूगोल, इतिहास, नागरिकशास्त्र, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र

बीकॉम और बीकॉम ऑनर्सः मेंटल एबिलिटी, कॉमर्स, कॉमर्शियल मैथ, अकाउंटिंग, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर

बीएससी मैथ्सः फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, बेसिक कंप्यूटर

एलएलबी ऑनर्सः लीगल जनरल अवेयरनेस, भूगोल, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी, हिस्ट्री

बीबीएः जनरल नॉलेज, एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट

डीफॉर्माः केमिस्ट्री, फिजिक्स से 50-50 सवाल, बायोलॉजी या मैथ्स के 50 सवाल

बीए-बीएससी योगाः जनरल इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग

बीवोकः फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायो और बेसिक कंप्यूटर

बीएफए-बीवीएः ऑव्जेक्ट ड्राइंग, आर्ट और जनरल अवेयरनेस के 100 बहुविकल्पीय सवाल, मेमोरी ड्राइंग

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software