KGMU: डॉ. प्रीति अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, आईटी सेल की बनी इंचार्ज

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में पैथालॉजी विभाग की प्रो. (डॉ.) प्रीति अग्रवाल को कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. प्रीति अग्रवाल को आईटी सेल का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डॉ.संदीप भट्टाचार्य और डॉ.रिचा खन्ना तकनीकी सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे। 

इससे पहले डॉ. रिचा खन्ना आईटी सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। उन्हें साल 2020 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि डॉ. संदीप भट्टाचार्य भी आईटी सेल का कार्यभार संभाल चुके हैं।

यह भी पढ़े - रफ्तार बनी मौत: अनियंत्रित होकर ट्रक होटल में घुसी, एक किसान की मौत, चार घायल

डॉ. प्रीति ने बताया कि तकनीक से ही बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है। मौजूदा समय में केजीएमयू में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों का भार बहुत है ऐसे में मौजूदा सॉफ्टवेयर को  डॉक्टरों और स्टाफ के लिए फ्रेंडली बनाना है। जिससे व्यवस्था और पारदर्शी हो सके। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software